Saturday, November 7, 2009

Uttishtha Bharata



Chanakya was a serial which created lot of interest in me as a child but little did I understand from the few episodes I watched. Recently I took the opportunity of watching all the episodes from youtube.

The serial gives a vivid picture of the life of people and the political situation of the Indian Subcontinent during that period. This was the period when India as a country had not born. The Indian subcontinent was divided into Kingdoms. The weakness of these Kingdoms and their self interests were exposed when Alexander invaded the Northwest Frontiers of Indian subcontinent during 326 BC. Porus (Parvateshwar), a king of Punjab, was the only local king who challenged Alexander, but was defeated. Using the political turmoil to their advantage Chanakya and Chandragupta Maurya built an empire that brought most of the Indian subcontinent under a single unified rule. This is whence we can say, India (Bharat) as a country was born from governance point of view, even though all the cultural and religious factors were already in place.

Chanakya (written/directed and played by Dr. Chandraprakash Diwedi) is a treat and must watch for every Indian. The script of the serial due to its pure Hindi, is very refreshing. There are numerous occasions in the serial where Chanakya addresses his pupils. One such occasion is after Alexander's invasion, when the Northwest Frontiers of the Indian subcontinent are ruled by Greek or Indian satraps (governors) appointed by Alexander. Chanakya realizes the need to throw away the foreign invaders and unify the Indian Kingdoms under one National rule. The speech below in many forms is still applicable to the current scenario, where factions within India and its neighbours are ready to exploit any opportunity to weaken India. So here goes Chanakya's speech from the serial - a truely inspiring one (and brought to you due to the Hindi typing efforts done by my loving wife).



तक्शिला के द्वार आम्भी ने आक्रांताओं के लिए खोल दिए और आक्रांताओं का मार्ग कैकेय भी नही रोक पाया | वाहिक प्रदेश के गणराज्यों में साहस था, शौर्य था, न था उनमें कुछ, तो वो थी एकता | अलेक्क्षेन्द्र के पथ पर मस्तक बिछा दिए पर राष्ट्र के वेदी पर अपने अहंकार को समर्पित नहीं किया | रुचिकायण और मद्रक के मार्ग व तथों की भूमि रक्त से नहा उठी और खोपड़ियों को भी अपनी ठोकर में दुकरा कर अलेक्क्षेन्द्र आगे बढ़ गया | कोई नहीं था कोई नहीं था जो उसका मार्ग रोकता | धन्य है भारत की वो पग पग भूमि जहाँ प्रति ब्राह्मणों ने अलेक्क्षेन्द्र का विरोध किया, विद्रोह किया और हस्ते हस्ते मृत्यु को स्वीकार किया | नतमस्तक उन अस्वटकों की भूमि के वीरों को जिन्होंने अलेक्क्षेन्द्र के भारत में रहते ही अलेक्क्षेन्द्र के विरुद्ध विद्रोह किया | दुर्भाग्य ही था इस धरा का की अपनी ही भूमि की संतानों पर आक्रमण करने के लिए आक्रांताओं का साथ आम्भी, पौरव और अन्य शासकों ने दिया. अपने ही वान्धवो के खडग से अपना ही रक्त बहा था | अपने ही बाणों से अपने ही वान्धवो के सिने छलनी हुए थे | अपने ही हाथों से अपने ही घरों में आग लगाई और विजय का रक्त चंदन यवानों के माथे पर लगा | मालव गणराज्य की भूमि शवों से पट गयी थी | स्त्रियों व अबोध शिशूयों तक को यवन सैनिकों ने काट दिया पर कोई प्राज्य राज्य उनकी रक्षा के लिए नहीं आया | मालव गणराज्य में अलेक्क्षेन्द्र की कराह पर हज़ारों स्त्रियों व शैशव में खेल रहे शिशूयों को हथियारों से छलनी कर दिया, पर उन निहत्थे निर्दोषों का अर्धनाध किसी को सुनाई नही पड़ा | ब्रम्ह्स्थल नगर के समस्थ ब्राह्मणों में यवानों के विरुद्ध हथियार उठा लिए, अपने प्राण दे दिए, पर राष्ट्र का सम्‍मान नही दिया | वीरों की भूमि निर्दोषों की मस्तकों से पट रही थी और तब भी पराजित जनपदों के तथाकथित स्वामी प्रत्यावर्तन कर रहे अलेक्षन्द्र से भूमि पर अधिकार पाने के लिए आपस में लड़ रहे थे |  
भय सिर्फ़ यवानों की दासता का ही नहीं है, पर उस सांस्कृतिक दासता का भी है जो धीरे धीरे समाज में जन्म लेगी | पराजित राष्ट्र तब तक पराजित नहीं होता जब तक वह अपनी संस्कृति और मूल्यों की रक्षा कर पाता है | पर क्या धर्म व जाती के नाम पर खंड खंड में बटा यह राष्ट्र, आक्रांताओं से अपनी संस्कृति की रक्षा कर पाएगा? यदि आक्रांताओं को इस धरती पर स्थिर होना है तो उन्हें व्यक्ति से व्यक्ति को जोड़ने वाली संस्कृति पर आक्रमण करना होगा और वे करेंगें, यदि हम सावधान नहीं हुए तो | और यदि हमने अपनी सांस्कृतिक विरासत को छोड़ा तो हमारा पतन निश्चित है | अनुभव कहता है की पराजित मन, पराजित राज्य व पराजित राष्ट्र प्रायः विजेता के संस्कार व संस्कृति को स्वीकार करते हैं | इसलिए यदि शीघ्र ही इस राष्ट्र की सुप्त चेतना को जागृत नहीं किया गया, इस राष्ट्र को संगठित नहीं किया गया, तो इस राष्ट्र को, अपने राष्ट्र को विधर्वित दासता से मुक्त करना कठिन हो जाएगा | विद्या ही मुक्ति का मार्ग दिखाती है और यदि वही असमर्थ है आज, तो वह व्यर्थ है | जन्म मरण के बंधन से भी मुक्ति चाहने वाले भारतीय क्या यवानों के बंधन स्वीकार करेंगे |
इस राष्ट्र को यवानों से मुक्त करना है और इस राष्ट्र की मुक्ति में ही तुम्हारी मुक्ति है | तो इस सोये हुए समाज को जागृत करो | इस राष्ट्र में शक्ति है पर वह सुप्त है | उसे जागृत करो | उस साहस को जागृत करो जो इस समाज में है | उस सामर्थ को जागृत करो जो इस राष्ट्र में है | पर ध्यान रहे स्वतंत्रता का यह यग्य यौवन का बलिदान माँगेगा, स्वार्थ का बलिदान माँगेगा और तो और जागृत हो रही रण चंडिका जीवन का बलिदान माँगेगी | पर ध्यान रहे जागृति लक्ष्य है, आक्रांताओ से मुक्ति लक्ष्य है | बलिदान साध्य नही साधन है, अतः बलिदान पौरुष रहित न हो, व्यर्थ न हो | वाहिक प्रदेश के प्रत्येक ग्राम व प्रत्येक नगर में, कैकेय, मालव, मद्रक, छुद्रक, क्षत्रिय, कड़वसते, रुचिकायण व प्रत्येक गणराज्य में स्वतंत्रता संग्राम की अग्नि को प्रज्यलित करना है और इस यग्य की अग्नि में आक्रांताओ को समर्पित करना है |

निश्चय करो की प्रत्येक ह्रिद्यय में मुक्ति का दीपक जलेगा और वो आक्रांताओ के लिए दावानल बनेगा | माँ भारती तुम्हारा मार्ग प्रशष्ट करें | 

उत्थिस्थ भारतः |

The above speech from serial Chanakya can be viewed at link below:
http://www.youtube.com/watch?v=HHKtWslXu_w

Northwest Indian subcontinent after Alexander's invasion.




Chandragupta's empire when he founded it in 320 BC.



Chandragupta's empire in 300 BC.



































2 comments:

Vaibhav said...

Thank for the post. The speech is really good and reading it in Hindi script was a pleasure. Nice job there.
Just saw this small scene of Chanakya's logically balanced, emotionally charged, fast paced dialogues, rather arguements.. Persuasion, Negotiation, Drama....

http://www.youtube.com/watch?v=7ONGPp54unk&feature=rec-LGOUT-exp_fresh+div-HM

Random rantings said...

the hindi is too difficult for me to understand completely...however an awesome article!!